कोटा में शनिवार को हुए सड़क हादसे में जैन संत की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल हो गए। जानकारी के अनुसार हादसा चलती गाड़ी टायर फटने से हुआ। ऐसे में बेकाबू कार 50 फीट दूर खेत में जा गिरी। हादसे में जैन संत कार के गेट के नीचे दब गए जिससे उनकी मौत हो गई। घटना कोटा के बपावरकलां थाना क्षेत्र की है। कार सवार सभी लोग खानपुर से एमपी जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार जैन संत अरहंत सागर खानपुर से एमपी सोनागिर जा रहे थे। वे कुछ देर के लिए चांदखेड़ी रुके थे। उनके साथ एक महिला ऊषा जैन व कार ड्राइवर भूरा लाल भी था। जैन संत कार में ड्राइवर के पास वाली सीट पर बैठे हुए थे। बपावर थाने से थोड़ी दूर उनकी गाड़ी का टायर फट गया और तेज धमाका हुआ।
इसके बाद गाड़ी पलटी खाते हुए 50 मीटर दूर खेत में जा गिरी। जिससे जैन संत की गाड़ी के नीचे दबकर मौत हो गई और साथी घायल हो गए।
57 Comments