जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

कांग्रेस अध्यक्ष, आज फैसला संभव: संशय बरकरार, राजस्थान सीएम पद पर भी हो सकता है फैसला

पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस में चल रही उठापटक अब अपने अंतिम दौर चल रही है. माना जा है की कांग्रेस अध्यक्ष के लिए फैसला बुधवार को हो जायेगा, इसी के साथ ही राजस्थान के सीएम को लेकर चल रही उहापोह की स्थिति भी ख़त्म होने की पूरी सम्भावना है.

जानकारी के अनुसार इन दोनों मामलो को लेकर बुधवार का दिन निर्णायक हो सकता है। राजस्थान सीएम पद पर हुई घेरेबंदी और विधायको की अनधिकृत बैठक से उपजे विवाद के बाद अशोक गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर माने जा रहे थे, लेकिन मंगलवार रात से एक बार फिर से उनके नाम की चर्चा शुरू हो गई है।

कांग्रेस अध्यक्ष पद पर नामांकन 30 सितंबर तक जारी रहेगा। जानकारी के अनुसार अब तक केवल शशि थरूर और पवन बंसल ने ही प्राधिकरण से नॉमिनेशन फॉर्म लिया हैं। वही बंसल नॉमिनेशन भरने से पहले ही मना कर चुके हैं। ऐसे में पूरी सम्भावना है की अध्यक्ष पद के लिए कोई नया नाम भी सामने आ सकता है।

इन सब में बड़ा अपडेट यह है कि गहलोत बुधवार को दिल्ली जाकर सोनिया गांधी से मिल सकते हैं और संभव है की नामांकन तक वे दिल्ली में ही जमे रहे। सूत्रों की माने तो कांग्रेस में  एक धडा चाह रहा है की गहलोत का नाम अध्यक्ष पद के लिए दौड़ में बना रहे।

दूसरी और सीएम पद के दूसरे दावेदार  सचिन पायलट पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। पायलट ने अभी तक इस सारे मामले में केवल इतना ही कहा है कि वे हाईकमान के फैसले का इंतजार कर रहे हैं। पायलेट की इस चुप्पी को गंभीर माना जा रहा है। ऐसे में कांग्रेस हाईकमान के सामने राजस्थान सीएम के मुद्दे को समझदारी से सुलझाना भी अहम सवाल है.

ये भी पढ़े : राजस्थानः गहलोत का अध्यक्ष पद, सचिन की दावेदारी और हाईकमान का मन, प्रदेश की राजनीति में अब आगे क्या?

कौन बनेगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? गहलोत किसे सौंपेंगे अपनी कुर्सी, पढ़ें यह ख़बर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *