जयपुर, 8 सितम्बर। भारत दौरे पर आई बांग्लादेश की प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना का गुरुवार को यहां जयपुर के सांगानेर एयरपोर्ट पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। श्रीमती शेख हसीना एयरपोर्ट से सीधे अजमेर स्थित ख्वाजा गरीब नवाज दरगाह शरीफ पर जियारत के लिए रवाना हुई।
श्रीमती शेख हसीना तय कार्यक्रम के अनुसार प्रातः 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंची। एयरपोर्ट पहुंचने पर कला एवं संस्कृति मंत्री श्री बी.डी. कल्ला, मुख्य सचिव श्रीमती उषा शर्मा, पुलिस महानिदेशक श्री एम. एल. लाठर, सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव श्री जितेंद्र कुमार उपाध्याय एवं जयपुर जिला कलेक्टर श्री प्रकाश राजपुरोहित ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।
जयपुर एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम कालबेलिया एवं कच्ची घोड़ी नृत्य का आयोजन भी किया गया। प्रधानमंत्री श्रीमती शेख हसीना ने राज्य की लोक कला की सराहना करते हुए कलाकारों से बातचीत भी की। उन्होंने कलाकारों की प्रस्तुतियों का आनंद लिया और उनके साथ नृत्य भी किया। इस मौके पर प्रधानमंत्री के साथ बांग्लादेश से आये अन्य प्रतिनिधिगण तथा राज्य के संबंधित विभागों के उच्च अधिकारी भी मौजूद थे।
—————
पूनम/के.एल.मीना