सीकर के दांता गांव में 15 दिन पहले मकान से 40 लाख के जेवरात चोरी के मामले में आज ग्रामीणों ने दांतारामगढ़ थाने का घेराव शुरू कर दिया। ग्रामीणों और पीड़ित का कहना है कि 15 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों को पकड़ नहीं पाई है। फिलहाल डिप्टी कन्हैयालाल ने मौके पर पहुंचकर लोगों से समझाइश की। 5 दिन में आरोपियों को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना समाप्त हुआ।
पीड़ित देवाराम बगड़िया के घर 30 अगस्त को यह चोरी हुई थी। जब उनके परिवार के लोग सुबह 4:30 बजे के करीब उठे तो कमरे बाहर से लॉक थे। ऐसे में उन्होंने पड़ोसियों को फोन कर बुलाया। साथ ही जिस कमरे में करीब 40 लाख के जेवरात रखे हुए थे। वह कमरा अंदर से बंद था। जब देवाराम ने पीछे जाकर देखा तो कमरे की खिड़की टूटी हुई थी। साथ ही अंदर रखे सभी जेवरात भी गायब थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। साथ ही डॉग स्क्वायड टीम की मदद से साक्ष्य जुटाए गए।