देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

जेल में बंद ठग का बड़ा दावा, कहा- प्रोटेक्शन के लिए ‘आप’ के मंत्री को दिए 10 करोड़ रुपए

दिल्ली की मंडोली जेल में बंद ठग सुकेश चंद्रशेखर ने आम आदमी पार्टी की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। उसने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर दावा किया है कि आप नेता सत्येंद्र जैन को 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी के तौर पर दिए हैं। राज्यपाल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच कराने का निर्णय लिया है। हालांकि अभी तिहाड़ जेल से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। सत्येंद्र जैन इसी जेल में बंद है।

जानकारी के अनुसार सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से उसके वकील ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को पत्र सौंपा है। इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा कि उसे कई बार जान से मारने की धमकियां दी गई हैं। सुकेश ने अपनी चिट्ठी में लिखा है कि उसने तिहाड़ में प्रोटेक्शन मनी दी है। सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। सुकेश चंद्रशेखर का सत्येंद्र जैन पर आरोप है कि डीजी जेल से उसे धमकी दिलवाई गई थी।

इधर, मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से भाजपा नेता अमित मालवीय ने कहा कि एलजी वीके सक्सेना को लिखे पत्र में सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से कहा गया है कि वो आप नेता को साल 2015 से जानता है। उसने दक्षिण भारत में आम आदमी पार्टी में एक अहम पद दिये जाने के वादे के बाद 50 करोड़ रुपए दिए थे। सुकेश ने कहा साल 2017 में मेरी गिरफ्तारी के बाद मैं तिहाड़ जेल में कैद था और सत्येंद्र जैन कई बार आए। उनके सचिव ने मुझे 2 करोड़ रुपये प्रतिमाह प्रोटेक्शन मनी के तौर पर देने के लिए कहा था। अब इस पूरे मामले की जाँच होगी।

1 Comment

  • ^Inregistrare July 18, 2024

    Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *