राजस्थान के उदयपुर के बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के बाद सस्पेंड हुए तीन RPS अधिकारियों को बहाल कर दिया गया है। तीनों अधिकारियों को एक जुलाई को इस मामले में लापरवाही का दोषी मानते हुए सस्पेंड कर दिया गया था। इनमें एक एएसपी और दो डीएसपी शामिल हैं।
उस वक्त उदयपुर शहर में तैनात एएसपी अशोक मीणा, डीएसपी जितेंद्र आंचलिया और जरनैल सिंह को राज्य सरकार ने बहाल कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांच पूरी हो चुकी है। दरअसल, हत्याकांड के बाद इस मामले में 12 से अधिक पुलिस अधिकारियों को सस्पेंड किया था। अन्य अधिकारियों के खिलाफ विभागीय जांच अभी भी जारी है। इसमें कई थानाधिकारी, विशेष शाखा के अधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल हैं।
आपको बता दें कि गत 28 जून को उदयपुर में दो कट्टरपंथी मोहम्मद रियाज अत्तारी और गौस मोहम्मद ने टेलर कन्हैयालाल तेली की गला रेत कर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच NIA कर रही है। सभी मुल्जिमों की शिनाख्त हो चुकी है और उनके बयान भी एक बार कोर्ट में दर्ज हो चुके हैं। NIA ने चालान पेश करने के लिए 3 माह का और समय मांगा था जिसमें करीब डेढ़ माह निकल चुका है।
वहीँ, दूसरी ओर कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीद गवाह राजकुमार शर्मा को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उनकी तबीयत में धीरे धीरे सुधार हो रहा है। डॉक्टरों ने नियमित घर आकर चैकअप का भरोसा दिलाया है। आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहे परिवार के बारे में सीएम अशोक गहलोत ने फोन कर राजकुमार शर्मा की पत्नी पुष्पा शर्मा से तबीयत के बारे में पूछताछ की। सहयोग को लेकर उन्होंने कलेक्टर से मिलने को कहा है, ताकि कोई रास्ता निकल सके।