सीकर। सीकर जिले में मजदूरी करने वाले परिवार की दो नाबालिग लड़कियों को आरोप है कि एक परिचित युवती ने मजदूरी के बहाने बुलाकर बंधक बनाकर दो लड़कों से बलात्कार करवाया। आरोपी युवती ने अपने माता-पिता से भी बच्चियों की बात करवाई कि उन्हें खेती का काम करने के एवज में अच्छा मेहनताना दिलवाया जाएगा। ऐसे में नाबालिग बच्चियां व उनका परिवार बहकावे में आ गया। पीड़िता के परिवार ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस आरोपी युवती व दुष्कर्म करने वाले दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है।
सीकर पुलिस के अनुसार महिला ने पुलिस में शिकायत देकर बताया कि उनका मजदूरी पेशा परिवार है जो खेतों में मजदूरी करके गुजारा करता है। उनकी ही परिचित महिला ने उनकी बेटी को फोन करके कहा कि खेती में काम करने वालों की जरूरत है। ऐसे में तुम और दूसरी लड़की भी यहां आ जाओ। ऐसे में दोनों नाबालिग परिचित युवती के पास चली गईं। युवती दोनों को अगले दिन खाना खिलाने के बहाने होटल लेकर गई और वहां दो लड़कों को बुलाया। दोनों आरोपी लड़कों ने वहां आने के बाद में जानकार युवती के साथ मिलकर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। दोनों नाबालिग बच्चियों ने इसका विरोध किया तो उनके साथ मारपीट की गई और दोनों के हाथ बांधकर मुंह पर प्लास्टिक की मोटी टेप लगा दी गई। आरोपी युवकों ने दोनों नाबालिग लड़कियों के साथ तीन बार रेप किया। परिचित युवती ने वहां आए दोनों लड़कों से रुपए लिए और उन्हें भेज दिया।
जान से मारने की धमकी
आरोप है कि परिचित युवती ने दोनों नाबालिग लड़कियों को धमकी दी कि तुम चुप रहना नहीं तो इस होटल वाले और मेरी बहुत बड़ी गैंग है, तुमको जान से मरवा कर कहीं भी फिंकवा देंगे। युवती ने दोनों नाबालिग लड़कियों को बदहवास हालात में 200-200 रुपए देकर बस स्टैंड पर अकेला छोड़ दिया। बच्चियों ने घर जाकर अपने परिवार को पूरी बात बताई तो माता-पिता ने मामला दर्ज करवाया। दोनों बच्चियों का मेडिकल करवाया गया है। मामले की जांच एससी-एसटी सीओ कर रहे हैं।
राजस्थान की ताजा खबरों के लिए खबर राजस्थान पर विजिट करें! https://khabarrajasthan.com/ यहां आपको मिलेगी राजस्थान की राजनीति, अपराध, और आपके जिले से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण खबर। बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ और पाएं राजस्थान की हर अपडेट सबसे पहले!