अपराध टोंक राजनीति

कांग्रेस से बागी उम्मीदवार नरेश मीणा ने SDM को मारा थप्पड़!

राजस्थान उपचुनाव में टोंक जिले की देवली-उनियारा सीट से बड़ी खबर सामने आई है। यहां निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा ने एसडीएम को थप्पड़ मार दिया। मतदान केंद्र पर नोंकझोंक के बाद मीणा ने एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारा। उन्होंने आरोप लगाया था कि ईवीएम में उनका सिंबल हल्का नजर आ रहा है। मीणा ने इसके पीछे साजिश का भी आरोप लगाया। इसी मुद्दे पर अपनी नाराजगी जाहिर करने जब समरावता बूथ पर पहुंचे तो पुलिस ने उन्हें मतदान केंद्र परिसर से बाहर जाने को कहा, तो नरेश मीणा ने विरोध जाहिर किया, जिसके चलते धक्का-मुक्की की नौबत आ गई।

अधिकारियों को दी गालियां, मामले ने पकड़ा तूल

यही नहीं, आरोप है कि नरेश मीणा ने बूथ पर मौजूद अधिकारियों से गाली-गलौच भी की। मामला इतना गरमा गया कि नरेश मीणा ने आपा खो दिया और उन्होंने अधिकारी को थप्पड़ जड़ दिया। मौके पर एडिशनल एसपी बृजेन्द्र सिंह भाटी भी मौजूद थे। यहां से कांग्रेस ने कस्तूर चंद मीणा को और बीजेपी ने राजेंद्र गुर्जर को टिकट दिया है। हरीश मीणा के सांसद बनने से खाली हुई इस सीट पर नरेश मीणा कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे। टिकट नहीं मिलने के चलते वह निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। नरेश मीणा की उम्मीदवारी के बाद कांग्रेस ने उन्हें पार्टी से निलंबित कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *