कोटा शहर में सड़कों की खराब हालत को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने बयान जारी किया है। मंत्री धारीवाल ने कहा है कि भारी बारिश के चलते सड़कें खराब हुई हैं। इनके पैच वर्क का काम शुरू कर दिया गया है और नई सड़कें भी जल्द बनाई जाएगी।
मंत्री धारीवाल का बयान इसलिए आया है क्योंकि कोटा में सड़कों की हालत काफी खराब है। इसके चलते यहाँ आए दिन हादसे भी हो रहे हैं। इसे लेकर बीजेपी की तरफ से लगातार प्रदर्शन कर धारीवाल को घेरा जा रहा है। कुछ समय पहले कोटा उत्तर से विधायक रहे प्रहलाद गुंजल की ओर से खराब सड़कों के विरोध में रैली भी निकाली गई थी। तो वहीं, बीजेपी ने भी सड़क ढूंढो यात्रा निकाली थी। बीजेपी सड़कों को लेकर लगातार कोटा में आंदोलन कर रही है। ऐसे में धारीवाल ने बयान जारी कर अपने विरोधियों को चुप करने का प्रयास किया है।
सड़कों की स्थिति को लेकर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का एक बयान मंगलवार को सामने आया। अपने बयान की शुरुआत धारीवाल ने प्रदर्शनकारियों को चोर कहते हुए की। मंत्री शान्ति धारीवाल ने कहा कि प्रदेश में कितनी बारिश हुई है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सड़कें बचेगी या खराब होगी। उन्होंने कहा कि थर्मल की राख चुराने वालों, पूरे राजस्थान में कितनी बारिश हुई है कि कोटा ही नहीं प्रदेशभर में सड़कें खराब हुई हैं।
धारीवाल यह बोले अपने वीडियो में
थर्मल की राख चुराने वालों, जरा सोचो! जहां राजस्थान में सबसे ज्यादा 1200 एमएम बारिश हुई हो, वहां सड़कें टूटेगी या बचेगी। ऐसा कौन सा शहर है जहां इतनी कम बारिश हुई हो और वहां की सड़कें टूटी हुई नहीं हो, एक का नाम तो बता दो। आमजन के ध्यान में लाना चाहता हूं कि टूटी हुई सड़कों की मरम्मत, पैच वर्क का काम शुरू हो चुका है जो कि 271000 वर्ग मीटर क्षेत्र में होना है। इसकी लिस्ट भेज रहा हूं। यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा और हमारा प्रयास रहेगा कि 30 सितंबर से पहले हो जाए।
इसी के साथ में यह बताना चाहता हूं कि नई सड़कों के लिए लगभग 495 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। जिन से शहर में नई सड़कों का काम शुरू होगा। पेच वर्क के बाद नई सड़कों का काम शुरू कर दिया जाएगा जो कि दिवाली से पहले बनकर तैयार हो जाएगी। मेरी कमियां ढूंढने वालों से कहना है कि अनर्गल टिप्पणियां करना बंद करें और वास्तविक आंकड़े जनता के सामने लाएं। लोगों को भ्रमित करना भी बंद करें। मुझ पर विश्वास रखें लोगों को पता है कि जब धारीवाल कोई बात कहता है तो वह पूरी होती है।