जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ भाजपा का जोरदार प्रदर्शन

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी ( BJP) ने मंगलवार को जयपुर (Jaipur) में गायों लंपी त्वचा रोग (lumpy skin disease) को लेकर जयपुर कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। Capripox Virus से होने वाली इस बीमारी से राजस्थान में करीब 50,000 से अधिक गायें अपना दम तोड़ चुकी हैं। इसी के विरोध में भाजपा ने जयपुर में राज्य व्यापी आंदोलन किया। इस दौरान कई प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई। प्रदर्शनकारियों ने तत्काल कार्रवाई की मांग करते हुए नारेबाजी की।

वहीँ, प्रदेश भाजपा के आव्हान पर भाजपा ने संभाग स्तर पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा और बीमारी को रोकने के लिए कारगर उपाय करने की मांग की। वहीँ दूसरी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कहना है कि केंद्र सरकार लम्पी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे। गायों को बीमारी से बचाव के लिए वैक्सीन और दवाइयां केंद्र को देनी हैं, ऐसे में केंद्र सरकार लम्पी को राष्ट्रीय आपदा घोषित करे।

दूसरी ओर, लम्पी रोग के कारण में राजस्थान में दूध उत्पादन करीब 15 % तक की गिरावट आई है। साथ ही 12.32 लाख मवेशियों को goatpox का टीका लगाया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *