जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

विधायक के सामने लगे मुर्दाबाद के नारे, सचिन पायलट भी थे साथ

sachin pilot

राजस्थान की राजधानी जयपुर के कोटखावदा में रविवार को सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे परिवार के 6 लोगों को थार जीप से कुचल दिया। इस हादसे में मां-बेटे और पति-पत्नी की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए। यहाँ पर ग्रामीण एवं परिवारजन मुआवजे व न्याय की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं। ग्रामीण और परिजन रातभर धरने पर बैठे रहे। बताया जा रहा कि परिजन शव लेने के लिए तैयार नहीं है। करीब 24 घंटे बाद भी मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है।

इधर, सोमवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक वेद प्रकाश सोलंकी के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल, सोमवार दोपहर को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट और विधायक वेद प्रकाश सोलंकी धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। पुलिस ने सुरक्षा के बीच पायलट और विधायक सोलंकी को धरनास्थल तक पहुंचाया। दोनों ने करीब 20 मिनट तक परिजनों और ग्रामीणों के साथ बातचीत की। हालाँकि विरोध के चलते दोनों वापस लौट गए। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने विधायक सोलंकी पर टायर और पत्थर भी फेंके।

ग्रामीण एवं परिजन 35-35 लाख रुपए मुआवजा, आश्रितों को सरकारी नौकरी, पीएम आवास का लाभ, आरोपी ड्राइवर के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग पर अड़े है। फिलहाल प्रशासन और ग्रामीणों के बीच मांगों को लेकर सहमति नहीं बन पाई है। ऐसे में परिजनों का धरना जारी है।

228 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *