अपराध दौसा प्रमुख ख़बरें

भीड़ ने दो चोरों को घेरकर पीटा, एक की इलाज के दौरान मौत

dausa

घर में चोरी करने की नियत से घर में घुसे चोरों को मकान मालिक ने देख लिया। हल्ला मचाने पर चोर खेतों में भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगों ने चोरों का पीछा किया तो चोरों ने फायरिंग कर दी, जिससे एक ग्रामीण को भी गोली लगी।

फायरिंग के बाद तीन चोर भागने में सफल हो गए लेकिन दो चोर लोगों के हाथ लग गए। लोगों ने इन दो चोरों को इतना पीटा कि एक चोर की मौत हो गई जबकि दूसरे काे गंभीर हालत में जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मामला दौसा जिले का है। चोरों की पिटाई का वीडियो भी सामने आया है।

पुलिस ने बताया कि घटना आलूदा गांव स्थित ककरोड़ा ढाणी में हुई। घर मालिक के जाग जाने पर चोर खेतों से होते हुए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे की तरफ भाग निकले। करीब 1 किलोमीटर तक पीछा करने पर चोर शिवलाल और उसका एक साथी पकड़ में आ गया। दोनों चोर के पकड़ में आने के बाद ग्रामीणों ने चोरों के हाथ-पैर रस्सी से बांधे और उन्हें खेतों में घसीटकर लाठियों और डंडों से पिटाई शुरू कर दी।

लोगों ने चोरों को इतना बुरी तरह से पीटा कि वे बेसुध हो गए। इस दौरान गांव के बुजुर्गों ने पीट रहे लोगों को रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वे नहीं मानें। घटना में एक चोर की मौत हो गई।

52 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *