अपराध देश विदेश प्रमुख ख़बरें

महाराष्ट्र में दो हादसों में 12 लोगों की मौत

Accident

महाराष्‍ट्र के बुलढाना में नागपुर-पुणे हाईवे पर ट्रक और एसटी बस की टक्कर में 7 की मौत हो गई है और 13 लोग जख्मी हैं। हादसा मंगलवार सुबह 7 बजे के करीब सिंदखेडराजा तहसील के पलसखेड चक्का गांव के पास हुआ। दुर्घटना के समय मेहेकर डेपो की बस पुणे से मेहेकर जा रही थी, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक से उसकी टक्कर हो गई। घायलों को सिंदखेडराजा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इधर, महाराष्ट्र के अमरावती जिले में भी एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हो गए। हादसा अमरावती के खल्लार पुलिस थाना क्षेत्र के दरियापुर-अंजनगांव रोड पर सोमवार रात करीब 11 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हताहतों में अधिकतर एक ही परिवार के सदस्य हैं। वे एक पारिवारिक समारोह से दरियापुर लौट रहे थे। घायलों को दरियापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

57 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *