राजनीति

भाषण के दौरान हंगामा, विरोधियों ने उछाले जूते, अशोक चांदना की सचिन पायलट को खुली चुनौती

sachin pilot vs ashok chandna

राजस्थान के अजमेर जिले के पुष्कर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम में कांग्रेस की अंतर्कलह खुलकर सामने आई। यहाँ खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के भाषण के दौरान पायलट समर्थकों ने जूते उछाले, जिसके बाद से ही राजस्थान की सियासत गरमाती जा रही है। अब खुद मंत्री अशोक चांदना ने ट्वीट कर सचिन पायलट पर तीखा हमला बोलते हुए पायलट को खुली चुनौती भी दी है।

चांदना ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा है ”मुझ पर जूता फेंकवाकर सचिन पायलट यदि मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं तो जल्दी से बन जाए, क्योंकि आज मेरा लड़ने का मन नहीं है. जिस दिन मैं लड़ने पर आ गया तो फिर एक ही बचेगा और यह मैं चाहता नहीं हूं”

इससे पहल अशोक चांदना ने ट्वीट कर भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ पर भी हमला बोला। चांदना ने ट्वीट कर लिखा- आज एक अद्भुत नजारा देखने को मिला 72 शहीदों के मारने के आदेश देने वाले (तत्कालीन मंत्रिमंडल सदस्य) राजेन्द्र राठौड़ साहब के मंच पर आने पर तालिया बजी और जिनके परिवार के लोग आंदोलन में जेल गए उन पर जूते फेंके गए। जिस मंच पर जूते फेंके गए उस पर शहीदों के परिवारजन बैठे थे कम से कम उनका तो ख्याल कर लेते। कर्नल साहब की अंतिम स्मृति को ऐसे कलंकित करने वाले लोग कितना दूर तक जाएंगे यह तो वक्त बताएगा।

दरअसल हुआ यूँ कि पुष्कर में कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की अस्थि विसर्जन कार्यक्रम के बाद में मेला ग्राउंड में जैसे ही मंत्री अशोक चांदना भाषण देने के लिए आए लोगों ने जूते और अन्य सामान फेंकना शुरू कर दिया। इसके बाद अशोक चांदना के विरोध में सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे लगे। ऐसे में चांदना को अपना भाषण बीच में रोकना पड़ा।

दरअसल, पायलट समर्थक 2020 में पायलट गुट की बगावत के समय खेलमंत्री अशोक चांदना के द्वारा गहलोत का समर्थन करने से नाराज थे। इसी को लेकर समर्थकों ने पुष्कर में हंगामा कर दिया। ऐसे में कांग्रेस के नेताओं के बीच चल रही अंतर्कलह खुलकर सामने आई है। इससे पूर्व भी अशोक चांदना ने अधिकारियों के द्वारा उनकी बात नहीं सुनी जाने का आरोप लगाया था। और अब भाषण के दौरान विरोध का सामना करना पड़ा है। हालाँकि अभी तक सचिन पायलट की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आसार है कि ये लड़ाई लम्बी जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *