राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच विवाद के चलते अब समर्थक भी आपस में भिड़ने लगे हैं। ऐसा ही वाकया गुरुवार देर रात को उदयपुर में एक समारोह स्थल के बाहर सामने आया। जहाँ सोशल मीडिया पर एक दूसरे के खिलाफ पोस्ट को लेकर शिक्षक नेता के पुत्र व कांग्रेस साइबर टीम के उदयपुर संभाग प्रभारी के बीच गाली-गलौच हुई और नौबत मारपीट तक आ गई। इसके बाद मामला हाथीपोल थाने तक भी पहुंच गया।
दरअसल, कांग्रेस साइबर टीम उदयपुर संभाग के प्रभारी विनोद जैन सहवृत पार्षद भी हैं और अशोक गहलोत के कट्टर समर्थक हैं। दूसरा पक्ष कांग्रेस में शिक्षक नेता के पुत्र भरत रामानुज जो सचिन पायलट समर्थक हैं। दोनों के बीच पहले तो सोशल मीडिया पर जोरदार वार छिड़ी हुई थी। साइबर टीम प्रभारी जैन द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में लंबे समय से पोस्ट डाली जाती रही है। इस बीच पायलट समर्थक भरत रामानुज ने गत दिनों मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के लिए सोशल मीडिया पर कोई टिप्पणी कर दी। इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। गत रात उदयपुर के लोककला मंडल में चल रहे लोक समारोह आदि महोत्सव के समापन से पहले दोनों के बीच फोन पर विवाद हो गया। जानकारी के अनुसार रामानुज अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे , जहाँ दोनों के बीच हॉट टॉक हुई। इसके बाद नौबत हाथापाई और मारपीट पर भी आ गई।