जयपुर। प्रदेश के सरकारी विभागों में मार्च 2025 तक कर्मचारियों के सेवानिवृत्त होने और नया कैडर सृजित होने से खाली पदों की गणना कर भर्ती निकाली जाएगी। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को बजट और भर्ती संबंधी घोषणाओं की रिव्यू मीटिंग में आदेश दिए। सीएम ने भर्ती देरी में अधिकारियों की जिम्मेदारी भी तय की। बैठक में दिसंबर में होने वाले ‘तीसरे मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव’ की तैयारियों की भी समीक्षा की गई। सीएम ने कहा कि सरकार 5 वर्षों में निजी क्षेत्र में 6 लाख एवं सरकारी में 4 लाख सहित 10 लाख रोजगार अवसरों के सृजन पर कार्य कर रही है।
51 हजार पदों पर होगी भर्ती
मुख्यमंत्री ने स्थानीय निकाय विभाग को सफाई कर्मियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शीघ्र निस्तारित करते हुए पारदर्शिता के साथ करने के निर्देश दिए। कहा कि सरकार 48593 चतुर्थ श्रेणी व समकक्ष पदों तथा 3170 वाहन चालकों की भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र शुरू करेगी। उन्होंने विभागों को निर्देशित किया कि वे भर्तियों के संबंध में अभ्यर्थना मार्च 2025 की स्थिति में भिजवाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा पदों पर भर्तियां हो और युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिल सके।