अपराध कोटा प्रमुख ख़बरें

बूंदी में सरकारी टीचर की चाकू मारकर हत्या, बदमाशों ने किए ताबड़तोड़ वार

राजस्थान के बूंदी में एक सरकारी टीचर की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई। बदमाशों के झुंड ने टीचर पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए और उसे अधमरा कर बीच चौराहे पटककर फरार हो गए। आसपास के लोगों ने गंभीर हालत में सरकारी अस्पताल में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने टीचर को मृत्यु घोषित कर दिया। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार अज्ञात हमलावरों ने युवक पर लंका गेट स्थित अंबेडकर चौराहे पर चाकू बाजी की वारदात को अंजाम दिया गया। सूचना पर जब पुलिस पहुंची तब तक सिंती निवासी मनीष मीणा पुत्र राम लक्ष्मण मीणा 26 वर्ष की मौत हो चुकी थी। एसपी के निर्देशन पर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया गया है। हत्या की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाई है, लेकिन बताया जा रहा है कि ढाबे पर हुई बहसबाजी के चलते ही यह घटना सामने आई है।

मृतक के परिजनों के अनुसार 2 साल पहले सिंती गांव निवासी मनीष कुमार मीणा की थर्ड ग्रेड में सरकारी नौकरी लगी थी। बूंदी जिले के सोधिया की झोपड़ियां नमाना क्षेत्र की राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में मनीष की पोस्टिंग थी। जनवरी माह में मनीष की बहादुरपुर निवासी युवती के साथ शादी भी होने वाली थी। मृतक मनीष कुमार मीणा इकलौता बेटा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *