दो करोड़ रुपए की रिश्वत मांगने के मामले में गिरफ्तार राजस्थान एसओजी (अजमेर) की तत्कालीन एएसपी दिव्या मित्तल के उदयपुर स्थित रिसोर्ट पर प्रशासन ने बुलडोजर चला दिया। बताया जा रहा है कि दिव्या ने यूआईटी से उदयपुर से करीब 25 किमी दूर चिकलवास गांव में फॉर्म हाउस के लिए जमीन की मंजूरी ली थी, लेकिन यहां रिसोर्ट बनाकर कॉमर्शियल उपयोग किया जा रहा था। ऐसे में यूआईटी ने पहले नोटिस देकर जबाव मांगा, लेकिन जब जबाव नहीं मिला तो यूआईटी ने यह कार्रवाई की।
कार्रवाई से पहले यूआईटी ने यहां ठहरे टूरिस्ट को वाहन से दूसरी होटल में शिफ्ट किया। इसके बाद रिसोर्ट से देर रात तक सामान को खाली कराया गया। शुक्रवार सुबह बुलडोजर से रिसोर्ट को तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई। बताया जा रहा है कि दिव्या ने इस फार्म हाउस का भू-उपयोग (डायवर्जन) बदलवाए बिना ही आलीशान रिसोर्ट बनवा लिया था। कॉमर्शियल उपयोग होने के कारण यूआईटी ने इसे गलत माना।
आपको बता दें कि हरिद्वार के दवा कारोबारी से रिश्वत मांगने के मामले में एसीबी ने 16 जनवरी को दिव्या मित्तल को पकड़ा था। यह रिश्वत कारोबारी का नाम आरोपियों की सूची से हटाने के बदले में मांगी गई थी।