राजस्थान के बीकानेर के चांडासर गांव में 22 साल की महिला और उसकी बेटी की जिंदा जलने से मौत हो गई। महिला का पति इसे हादसा बता रहा है। वहीं, मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी और दोहिती को जिंदा जलाकर मार दिया गया है।
घटना चांडासर गांव में गुरुवार देर रात करीब एक बजे की बताई जा रही है। जहां एक झोपड़ी में आग लग गई। जिसमें एक पक्ष के अनुसार झोपड़ी में रेंवतराम सांसी, उसकी पत्नी ममता सांसी और बेटी खुशी सो रहे थे। इसी दौरान आग लग गई। ऐसे में रेंवतराम जाग गया एवं बाहर निकलने में कामयाब रहा। इसी दौरान झौपड़े की छत्त गिर गई। इससे मां-बेटी झुलस गए और इन्हें बाहर नहीं निकाला जा सका।
उधर, ममता के पिता इसरराम का आरोप है कि उसकी बेटी और दोहिती को बेटी के पति रेंवतराम, ससुर रामलाल और सास गीता ने जलाकर मार दिया। उसके साथ डेढ़ साल की मासूम दोहिती खुशी की भी हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि ममता और रेंवतराम की शादी करीब साढ़े तीन साल पहले 17 मई 2019 को हुई थी। इसके बाद से दोनों के बीच अनबन चल रही थी। इसी कारण पिता ने हत्या का मामला दर्ज करवाया है।