अपराध कोटा जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे 4 यात्रियों की एक्सीडेंट में मौत

राजस्थान के जयपुर-कोटा हाईवे पर खड़े कंटेनर में वैन की टक्कर से उसमें सवार ड्राइवर सहित 4 लोगों की मौत हो गई। सभी खाटूश्याम दरबार से दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा गुरुवार सुबह करीब साढ़े चार बजे टोंक जिले के घाड़ इलाके में हुआ। बताया जा रहा है कि वैन ड्राइवर को झपकी आ गई थी। घटना के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद वैन फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों में पति-पत्नी भी शामिल हैं।

जानकारी के अनुसार, टोंक जिले के देवली से गुजर रहे नेशनल हाईवे पर देवड़ावास मोड़ पर ये हादसा हुआ। हादसे में वैन चकनाचूर हो गई। देवली के श्याम नगर निवासी मनीष शर्मा, उनकी पत्नी ईशु शर्मा, अमित शर्मा और अजमेर के नसीराबाद के रामसर थाना के रहने वाले वैन ड्राइवर रवि की मौत हुई है। मनीष और अमित सगे भाई थे। ईशु शर्मा, मनीष की पत्नी थी। हादसे में मनीष की बेटी दीपाली, देवली निवासी अंशुल जैन और निक्की उर्फ निकेश घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक घायल ने टोंक अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। ये लोग खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। वैन में 7 लोग सवार थे। ये सभी टोंक जिले के देवली के बताए जा रहे हैं।

223 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *