अपराध जोधपुर

डिस्कॉम टीम को ग्रामीणों ने लात-घूसों से पीटा, वीडियो वायरल

करीब दो साल से बकाया चल रहे बिजली बिल को लेकर ग्रामीणों ने डिस्कॉम के कर्मचारियों की पिटाई कर डाली। टीम ने पहले बिल जमा कराने की चेतावनी दी लेकिन जब बिल भरने से मना कर दिया तो टीम बिजली कनेक्शन काटने गांव पहुंची। इतने में ही बकायदार के परिजन और रिश्तेदारों ने टीम पर लात-घूसे बरसाना शुरू कर दिए।

ये मामला जोधपुर जिले के चाखू थाना क्षेत्र के मोटाई गांव का है। घटना सोमवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। डिस्कॉम कर्मचारियों ने मंगलवार रात 8 बजे 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

जानकारी के अनुसार विभाग की टीम‎ मोटाई गांव में भंवरलाल के‎ घर बिजली का कनेक्शन काटने गई थी‎, जहां यह मारपीट की घटना हो गई।‎ डिस्कॉम हेल्पर लालाराम विश्नोई‎ 33/11 केवी सब स्टेशन जांबा में कार्यरत है। उसने रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि सोमवार को वह तकनीकी सहायक द्वितीय व एफआरटी‎ संविदा कर्मी गोपालराम के साथ‎ गाड़ी लेकर मोटाई गांव गए थे। यहां भवरलाल का बिल बकाया था तो घर का कनेक्शन काटने के आदेश दिए थे। ‎

इस दौरान मौके पर बकायादार से‎ समझाइश की गई कि बिजली बिल को‎ तुरंत भरें नहीं तो आवश्यक कार्यवाही की‎ जाएगी। इस पर बकायादार के परिवार के सदस्यों ने मिलकर विभाग की टीम पर हमला कर‎ दिया। हमलावरों ने पूरी टीम को‎ लाठी-सरियों और घूसों से पीटा। जिसके बाद परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है।

55 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *