अपराध प्रमुख ख़बरें

वन विभाग की टीम पर हमला, जान बचाकर भागी टीम, 6 जवान घायल

राजस्थान में बजरी माफिया द्वारा वन विभाग की टीम पर जानलेवा पथराव हुआ है। घटना जयपुर जिले के कानोता थाना इलाके की है। यहाँ ढूंढ नदी में पथराव की इस वारदात को अंजाम दिया गया है। घटना में वन विभाग के 6 गार्ड घायल हुए हैं। रेंजर पृथ्वीराज मीणा ने बजरी माफिया पर केस दर्ज कराया है। मामले को लेकर पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ भी शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार 10 जून की सुबह 9.30 बजे बस्‍सी के पास बाल्‍यावाला में नदी में अवैध खनन की जानकारी मिली। सूचना पर रेंज टास्‍क फोर्स (वन विभाग की टीम) वहां पहुंची तो उन्हें देखकर बजरी माफिया मौके से भाग निकले। लेकिन जल्दबाजी में बदमाश अपने ट्रैक्टर वहीं छोड़ गए। विभाग की टीम ने उनके दो ट्रैक्टर जब्त कर लिए लेकिन, तीसरे ट्रैक्टर को जब्त करने के दौरान टीम पर पथराव कर दिया गया।

वन विभाग के अनुसार आरोपियों ने जान लेने के मकसद से पथराव किया। ऐसे में टीम को अपनी जान बचाकर भागना पड़ा। अब इस मामले में लक्ष्मी नारायण मीणा सहित अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

53 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *