अरब सागर में बने चक्रवात बिपरजॉय का असर राजस्थान में भी देखने को मिलेगा। इसे लेकर प्रशासन अलर्ट पर है। प्रदेश के करीब 11 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही प्रभाव को देखते हुए तीन जोन विभाजित किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार शाम से राजस्थान में बिपरजॉय का असर दिखना शुरू हो जाएगा। विभाग के अनुसार 16 और 17 जून को भारी से अति भारी बारिश हो सकती है। भारी से अति भारी बारिश (200MM या उससे ज्यादा) की चेतावनी को देखते हुए सरकार ने प्रशासन को अलर्ट पर रखा है। राहत और बचाव के लिए SDRF, NDRF की 9 कंपनियां अलग-अलग जिलों में तैनात की गई हैं।
साथ ही जोधपुर, बाड़मेर और जालोर जहां भारी बारिश का अलर्ट है, वहां निचले जलभराव वाले इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश जारी किए गए हैं। प्रदेश सरकार ने मौसम विभाग से जारी एडवाइजरी के बाद बाड़मेर, जालाेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली, नागौर, बीकानेर, अजमेर, राजसमंद, सिरोही और उदयपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है।
इन जिलों में तीन दिन 16 से 18 जून तक एडवेंचर एक्टिविटी और टूरिस्ट ट्रिप के साथ महंगाई राहत कैंप पर रोक लगा दी है।
सरकार के आदेशानुसार एसडीआरएफ की 8 कंपनियां जयपुर, कोटा, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर, जोधपुर और बीकानेर में तैनात रहेंगी। अजमेर में एनडीआरएफ की भी एक कंपनी की तैनाती की गई है।
54 Comments