राजस्थान के 10 जुलाई के पेश बजट पर बहस के अंतिम दिन मंगलवार को वित्त मंत्री दीया कुमारी ने सरकार की तरफ से जवाब पेश किया। इस दौरान मंत्री ने पिछली कांग्रेस सरकार पर 16 बार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश को कर्ज में डूबो कर घी पीने का काम किया। जनता कोरोना से जूझ रही थी और सरकार पांच सितारा होटल्स में बंद थी। दीया कुमारी ने दावा किया कि हम बजट में की गई घोषणाओं को इसी साल पूरा करेंगे। हालांकि, यह एक साल का नहीं, बल्कि 2047 के विकसित राजस्थान का बजट है। उन्होंने कहा कि खजाना खाली छोड़ कर गहलोत सरकार गई है, फिर भी हम डबल इंजन की सरकार हैं, अर्थव्यवस्था पटरी पर लाएंगे। इसी साल शिलान्यास भी करेंगे और उद्घाटन भी।
वित्त मंत्री दीया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में रेवड़ी कल्चर था। उस सरकार में सीएम और डिप्टी सीएम के बीच संवादहीनता थी, जिसके चलते डिप्टी सीएम को मंत्रिमंडल छोड़ना पड़ा। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन जैसी योजना को कांग्रेस सरकार ने धरातल पर नहीं उतरने दिया और अब सदन में पानी की बात करते हैं। हमारी सरकार ने अल्पकालीन समय में पानी को लेकर कई बड़े कीर्तिमान पूरे किए हैं। दीया कुमारी ने प्रदेश में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स के गठन जैसी करीब 46 घोषणाएं भी कीं। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने घोषणा की कि 2027 तक किसानों को दिन के समय भी बिजली मिलने लगेगी।
प्रमुख घोषणाएंः
• दुर्लभ बीमारी से पीड़ित बच्चों को मुख्यमंत्री बाल स्वास्थ्य संबल योजना में 5 हजार रुपए दिए जाएंगे। • एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स का गठन किया जाएगा। • दिव्यांग गर्भवती महिलाओं को अब 10500 रु. मिलेंगे • सफाई कर्मचारियों को फेफड़े और किडनी के इलाज के लिए आरजीएचएस के तहत निशुल्क पैकेज देंगे। • 500 पॉलिटेक्निक छात्राओं को स्कूटी दी जाएंगी। • ब्रेस्ट कैंसर की जांच के लिए मोबाइल वैन की संख्या बढ़ाई जाएगी। हर मेडिकल कॉलेज पर ब्रेस्ट कैंसर वैन देंगे। • 2 हजार करोड़ की लागत से 1000 से अधिक सड़कों का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। • 2000 नई डेयरी खोली जाएंगी। • एक हजार सरस मित्र बनाएंगे। • 1000 सहकारी डेयरी समितियां खोली जाएंगी। • नए खोदे जाने वाले ओपन बोरवेल की एंट्री ऑनलाइन • पोर्टल पर करानी होगी, ताकि बच्चों को खतरा न हो। • 15 हजार वरिष्ठ नागरिकों को अयोध्या ले जाएंगे।
5 Comments