एंटरटेनमेंट ब्रेकिंग न्यूज सीकर

पंजाब किंग्स की जीत की अरदास लेकर खाटूश्याम पहुंचीं प्रीति जिंटा!

सीकर: विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम की महिमा दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। बाबा खाटू श्याम के दरबार में दिल्ली, मुंबई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और बिहार सहित देश-विदेश से श्रद्धालु आते हैं। आम हो या खास, सभी बाबा श्याम के दर्शन कर अपने उन्नति की कामना करते हैं। इसी कड़ी में आज बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा श्याम की शरण में पहुंचीं। बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा बिना किसी सूचना के अचानक दोपहर को खाटू श्याम जी पहुंचीं।

इस दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के पूर्व अध्यक्ष प्रताप सिंह चौहान ने प्रीति को विधिवत पूजा-अर्चना करवाई। आपको बता दें कि एक्ट्रेस प्रीति जिंटा साधारण सलवार-सूट पहनकर, माथे पर चुनरी ओढ़कर और मुंह ढककर, हाथ में बाबा श्याम का केसरिया निशान और मोरछड़ी लेकर दरबार में पहुंचीं थीं।

बाबा के आगे सिर झुकाया
प्रीति जिंटा ने वीआईपी लाइन से बाबा श्याम के दर्शन किए। जैसे ही वे बाबा श्याम की प्रतिमा के आगे पहुंचीं, तो एक पल बाबा की ओर देखा और उसके बाद अपना सिर नीचे झुका लिया तथा देर तक सिर झुकाए बाबा श्याम के सामने खड़ी रहीं। इसके बाद उन्हें बाबा श्याम का प्रसाद, निशान और गुलाब भेंट स्वरूप दिया गया। इस दौरान मंदिर पुजारियों ने उन्हें बाबा श्याम की भोग आरती का प्रसाद भी दिया और गर्भगृह की मोरछड़ी से झाड़ा भी लगाया।

किसी को नहीं थी प्रीति के आने की सूचना
आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा के खाटू श्याम जी आने की सूचना किसी को भी नहीं थी। वे बिना किसी पूर्व सूचना के अचानक मंदिर में पहुंचीं और वीआईपी लाइन में लगकर बाबा श्याम के दर्शन किए। जैसे ही उनके प्रशंसकों को उनके आने की जानकारी मिली, लोग खाटूधाम मंदिर में पहुंचने लगे। लेकिन जब तक उनके प्रशंसक उनसे मिल पाते, तब तक वे जा चुकी थीं।

यह भी उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी एक बार प्रीति जिंटा बिना किसी सूचना के खाटू श्याम जी पहुंचीं थीं और सादगीपूर्ण दर्शन कर वापस लौट गई थीं। ऐसा उन्होंने दूसरी बार किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि आईपीएल में उनकी पंजाब किंग्स टीम की जीत की अरदास लेकर वे खाटू श्याम आई थीं।