सीकर: राजस्थान के सीकर जिले के अजीतगढ़ में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला हुआ। पुलिस लूट और मारपीट के एक आरोपी को पकड़ने गई थी, लेकिन ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया और पथराव कर दिया। इस हमले में दो थाना अधिकारी समेत 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इतना ही नहीं, ग्रामीणों ने पुलिस की गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दी। हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने अतिरिक्त बल बुलाया और बड़ी मुश्किल से स्थिति को नियंत्रण में लिया।
कैसे हुआ हमला?
घटना मंगलवार रात करीब 11:30 बजे अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के डाला वाली ढाणी की है। दरअसल, 15 मार्च को एक व्यक्ति के साथ मारपीट और लूट का मामला सामने आया था। इस मामले में मुख्य आरोपी महिपाल फरार चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि महिपाल के परिवार की एक महिला गांव में मौजूद है। मंगलवार शाम करीब 7:30 बजे अजीतगढ़ थाने के हेड कांस्टेबल सुभाष और दो अन्य कांस्टेबल आरोपी महिला को पकड़ने के लिए गांव पहुंचे। इस दौरान गांव में महिपाल के परिचित की बारात निकली हुई थी। जैसे ही पुलिस टीम गांव में दाखिल हुई, बारात में शामिल लोगों ने तीनों पुलिसकर्मियों को घेर लिया और उन्हें बंधक बना लिया। पुलिसकर्मियों के बंधक बनाए जाने की सूचना मिलते ही अजीतगढ़ थाने से एक टीम उन्हें छुड़ाने के लिए देर रात गांव पहुंची। पुलिस को देखते ही ग्रामीणों ने छतों से पथराव शुरू कर दिया। महिलाओं ने भी पुलिसकर्मियों पर हमला किया। इस हमले में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट और खंडेला थानाधिकारी इंद्रप्रकाश यादव समेत कुल 11 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
गाड़ियों में तोड़फोड़, RAC को बुलाना पड़ा
पथराव के दौरान पुलिस की गाड़ियों को भी निशाना बनाया गया। हमलावरों ने गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए और उनमें जमकर तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख पुलिस को RAC (राजस्थान आर्म्ड कांस्टेबुलरी) की टीम बुलानी पड़ी। RAC के पहुंचने के बाद किसी तरह स्थिति को नियंत्रण में लिया गया। इसके बाद पुलिस ने पथराव करने वाले ग्रामीणों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, इस दौरान मुख्य आरोपी महिपाल भागने में सफल हो गया।
क्यों गई थी पुलिस? जानिए पूरा मामला
22 मार्च को अजीतगढ़ थाने में रामनिवास निवासी डाला वाली ढाणी ने एक मामला दर्ज कराया था। उसके अनुसार, 15 मार्च की रात करीब 9 बजे वह अपनी बोलेरो गाड़ी से अजीतगढ़ जा रहा था। जैसे ही वह प्रभु होटल के पास पहुंचा, थोई की तरफ से एक बिना नंबर की कैंपर गाड़ी आई और उसकी गाड़ी के आगे आकर उसे रोक लिया। इस कैंपर गाड़ी में मौजूद योगेश सामोता और सायल ने पहले तो रामनिवास को गाड़ी से नीचे उतरने के लिए कहा। जब उसने मना किया, तो उन लोगों ने लाठियों से गाड़ी पर हमला कर दिया। इसके बाद दूसरी कैंपर गाड़ी और दो-तीन मोटरसाइकिल पर सवार सुधीर, दीपु, महिपाल मान, सचिन, आशीष और मोहित सहित अन्य बदमाशों ने रामनिवास की बोलेरो गाड़ी को टक्कर मारी और उसे जबरन बाहर निकाल लिया। इसके बाद आरोपियों ने रामनिवास की बेरहमी से पिटाई की। इस दौरान उसकी जेब से 45 हजार रुपए और गले से सोने की चेन लूट ली। जाते-जाते उसे जान से मारने की धमकी भी दी और वहां से फरार हो गए।
गांव में अपराधी बेखौफ, ग्रामीणों में दहशत
रामनिवास ने पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी नशीले पदार्थों का सेवन करते हैं और गांव में आए दिन अपराध की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उन्होंने बताया कि ये बदमाश घरों में घुसकर मारपीट, चोरी और महिलाओं से दुर्व्यवहार करते हैं। गांव में आने-जाने वाली लड़कियों को परेशान करते हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस ने इस हमले के बाद पथराव करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान (Rajasthan) का उभरता हुआ न्यूज पोर्टल (News Portal) है, जो राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan Breaking News), और लेटेस्ट राजस्थान न्यूज (Latest News Rajasthan) को बेहतर ढंग से अपने पाठकों तक पहुंचाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) निष्पक्ष, सटीक और महत्वपूर्ण खबरें उपलब्ध कराता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर हर जिले की खबर कवर की जाती है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) पर राजनीति खबरें (Rajasthan Politics News), अपराध समाचार, करेंट अफेयर्स, सरकारी योजनाएं, राजस्थान चुनाव अपडेट, और बिजनेस न्यूज सहित हर महत्वपूर्ण खबर पाठकों तक पहुंचाई जाती है।
खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) अपने सोशल मीडिया हैंडल्स फेसबुक, इंस्टाग्राम, एक्स (Twitter) और यूट्यूब पर राजस्थान न्यूज लाइव (Rajasthan News Live), राजस्थान वीडियो न्यूज, और लेटेस्ट वीडियो अपडेट्स (Rajasthan Latest Video updates) भी उपलब्ध करवाता है। खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) राजस्थान की खबरों (Rajasthan hindi news) का सबसे अच्छा और विश्वसनीय न्यूज सोर्स है। अगर आप भी राजस्थान की ताजा खबरें, राजस्थान ब्रेकिंग न्यूज (Rajasthan BreakingNews), और लेटेस्ट अपडेट्स (Rajasthan Latest Updates) सबसे पहले और सटीक पढ़ना चाहते हैं, तो बने रहिए खबर राजस्थान (Khabar Rajasthan) के साथ!