उदयपुर जयपुर डूंगरपुर देश विदेश प्रमुख ख़बरें बांसवाड़ा राजनीति

1 नवम्बर को बाँसवाड़ा आएंगे PM Narendra Modi, मानगढ़ धाम पर करेंगे जनसभा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 नवम्बर को राजस्थान के बांसवाड़ा जिले के आदिवासियों के प्रमुख तीर्थ स्थल मानगढ़ धाम में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। अनुमान है कि तीन राज्यों- राजस्थान, गुजरात और मध्यप्रदेश से करीब 1 लाख आदिवासी समाज के लोग इस सभा में पहुंचेंगे। पीएम मोदी तीनों राज्यों की 99 आदिवासी सीटों को इस जनसभा से साधेंगे। दरअसल, राजस्थान विधानसभा में 25, गुजरात विधानसभा में 27, मध्यप्रदेश विधानसभा में 47 सीट एसटी के लिए रिजर्व हैं। ऐसे में इस जन सभा को आगामी चुनाव के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस कार्यक्रम में राजस्थान के CM अशोक गहलोत, गुजरात के CM भूपेंद्र पटेल, मध्यप्रदेश CM शिवराज सिंह चौहान को आमंत्रित किया गया है।

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मानगढ़ धाम के स्मारक को राष्ट्रीय स्मारक का दर्जा देने की घोषणा कर सकते हैं। इसके अलावा भी आदिवासियों के विकास के लिए कई घोषणाएं की जा सकती हैं। वहीँ, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान और गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मानगढ़ धाम को लेकर बैठक भी की है। दूसरी ओर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए बताया किज प्रधानमंत्री जी ने राजस्थान एवं गुजरात के मुख्य सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मानगढ़ धाम के संदर्भ में बैठक की। राज्य सरकार द्वारा केन्द्र सरकार को आश्वस्त किया गया है कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने में हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।

“मैं उम्मीद करता हूं कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी 1 नवंबर को अपने मानगढ़ धाम के दौरे पर मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कर देंगे।”

मानगढ़ धाम का भारत की आजादी की लड़ाई में ऐतिहासिक महत्व है। श्री गोविन्द गुरू के नेतृत्व में हमारे आदिवासी भाई-बहनों का आजादी की लड़ाई में बड़ा योगदान है व अनेकों आदिवासियों ने बलिदान दिया है। मैंने लगातार प्रधानमंत्री जी से मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने की मांग की है। 1 नवंबर को प्रधानमंत्री जी बांसवाड़ा स्थित मानगढ़ धाम के दौरे पर आ रहे हैं। मैं प्रधानमंत्री जी से पुन: निवेदन करना चाहूंगा कि मानगढ़ धाम के ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया जाए।

58 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *