देश विदेश प्रमुख ख़बरें

पंचकुला के रेस्टोरेंट की 11वीं मंजिल पर लगी आग, लाखों का नुकसान

panchkula aag

हरियाणा के पंचकुला के पास पिंजौर के आसमा रेस्टोरेंट में शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रेस्टोरेंट की 11वीं मंजिल पर बने किचन में खाना बनाते समय चिमनी से आग लग गई। आग ने छत पर लगी सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया। जिसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। सूचना पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और हाइड्रोलिक प्लेटफार्म से आग पर काबू पाया गया।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे रेस्टोरेंट की 11वीं मंजिल पर बने किचन में खाना बनाते समय चिमनी से आग लग गई। आग ने छत पर लगी सीलिंग को अपनी चपेट में ले लिया। जिसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दिया। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और फायर ब्रिगेड कर्मचारियों ने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है कि जिस समय आग लगी उस समय लोग कुछ लोग रेस्टोरेंट में नाश्ता कर रहे थे। आग की सूचना मिलते लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।

168 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *