पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानि पीएफआई पर सरकारी शिकंजा लगातार कसता ही जा रहा है। इस विवादित संगठन को लेकर देशभर में लगातार छापेमारी व कार्यवाही का दौर जारी है। सोमवार रात व मंगलवार को कार्यवाही करते हुए आठ राज्यों में से इससे जुडे 170 कार्यकर्ताओं को गिरफतार किया गया। अकेले दिल्ली के शहीन बाग ईलाके से पीएफआई से जुडे तीस लोग पकडे गए। किसी आशंका के चलते जामिया क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और ईडी ने मंगलवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के कई ठिकानों पर छापेमारी की। देश के 8 राज्यों से 170 कार्यकर्ताओं को अरेस्ट किया गया है। दिल्ली के शाहीन बाग में रेड करके पीएफआई से जुड़े 30 लोगों को हिरासत में लिया है। कार्यवाही के दौरान टीम ने इन लोगो से उनके मोबाइल फोन और अन्य डिवाइस समेत कई दस्तावेज भी बरामद किए हैं।
इसके बाद देशभर की इंटेलिजेंस और सुरक्षा एजेंसियों ने पीएफआई का नेटवर्क खंगालने की कवायद शुरू की। प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार देश के 20 राज्यों और 100 से ज्यादा शहरों में इनका सर्विलांस शुरू हुआ। ये भी सामने आया कि इन्हे खाड़ी देशों और बड़े मुस्लिम कारोबारियों से चंदा भी मिल रहा है।
2047 तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है
पकड़े गए लोगों के पास से मिले दस्तावेज में लिखा मिला कि 2047 में जब देश आजादी के 100 साल मना रहा होगा, तब तक भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाना है। इसमें ये भी लिखा है कि 10% मुस्लिम भी साथ दें, तो कायरों को घुटनों पर ला देंगे। इसके लिए इनके पास 4 लेयर का पूरा प्लान है।
कहां से कितने लोगो को पकडा
- दिल्ली, शाहीन बाग – टीम ने यहां से 30 लोगों को हिरासत में लिया है।
- उत्तर प्रदेश – तीन शहरों से 16 को पकड़ा, यहां टीम ने गाजियाबाद से 12, मेरठ से 3 और बुलंदशहर से 1 संदिग्ध को उठाया है।
- महाराष्ट – औरंगाबाद से 8, ठाणे से 4 गिरफ्तार, यहां टीम ने सोलापुर से एक, औरंगाबाद से 8, ठाणे से जुड़े 4 तथा कोंढवा इलाके से 6 लोगों को हिरासत में लिया है।
- मध्य प्रदेश – 8 जिलों से 22 संदिग्ध पकड़े गए। जिनमें भोपाल, उज्जैन, इंदौर समेत 8 जिलों में से 22 संदिग्धों को हिरासत में लिया है।
- असम – पीएफआई से जुड़े 25 लोगों की गिरफ्तारी, असम पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि कामरूप ग्रामीण से 5, गोलपाड़ा से 10, करीमगंज से 1, उदलगुड़ी से 1, दरंग से 1, धुबरी से 3, बारपेटा से 2 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है।
- गुजरात – 8 लोगों को हिरासत में लिया, टीम ने यहां अहमदाबाद, बनासकांठा और नवसारी के पास से 8 लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़े : ANI का दावा, पायलेट से सोनिया कहा, सीएम पद छोडे गहलोत, पायलेट ने किया दावा खारिज
NIA और ED की राजस्थान में भी छापेमारी, उदयपुर और कोटा से संदिग्ध हिरासत में
डिस्क्लेमर – ये रिपोर्ट विभिन्न मीडिया रिपोर्ट एवं अखबारों में प्रकाशित खबरों के आधार पर तैयार की गई है।
117 Comments