अपराध कोटा प्रमुख ख़बरें

एंबुलेंस ड्राइवर ने बाइक सवार परिवार को रौंदा, पति पत्नी की मौत

kota news

एक सरकारी एंबुलेंस के नशे में बाइक सवार पति-पत्नी और दादी-पोते को कुचल दिया। हादसे में दम्पति की मौत हो गई। गंभीर हालत में दादी-पोते को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। हादसा राजस्थान के कोटा के गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर गुरुवार सुबह 11.30 बजे हुआ। हादसे के समय ड्राइवर नशे में था।

सीएमएचओ के अनुसार शहर में धार देवी और यूआईटी ऑडिटोरियम में दो एंबुलेंस जानी थी। हादसे से कुछ समय पहले ही कंट्रोल रूम पर बात हुई थी। यूआईटी ऑडिटोरियम में सुरेंद्र को एंबुलेंस ले जानी थी। स्टाफ ने जब बताया कि वह नशे में है तो उसे मना कर दिया और किसी दूसरे ड्राइवर को भेजने को कहा गया। लेकिन सुरेंद्र नहीं माना और एंबुलेंस ले गया।

kota news

इसके बाद गुमानपुरा फ्लाई ओवर पर चढ़ने के बाद सुरेंद्र ने स्पीड बढ़ा ली और गाड़ी बेकाबू हो गई। इसी दौरान फ्लाई ओवर पर अनकंट्रोल होने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर को पार कर दूसरी तरफ चली गई। इसी दौरान एरोड्राम से नयापुरा की तरफ बाइक पर आ रहे बूंदी जिले के कापरेन निवासी पवन, उसकी पत्नी मनभर, मां सुरजा और चार साल के बच्चे नकसू को टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार महिला मनभर फ्लाई ओवर से उछलकर 15 फीट नीचे जा गिरी और जहाँ उसकी मौत हो गई। वहीं पवन, उसकी मां और बेटा गंभीर घायल हो गए। तीनों को पुलिस ने हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान पवन ने भी दम तोड़ दिया।

 

3,643 Comments