राजस्थान की भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने गुरुवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। कृषि मंत्री ने गुरुवार सुबह जयपुर में एक कार्यक्रम में इसका ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस्तीफा देने से मना किया था, लेकिन मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे चुका हूं।’ राजस्थान में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद से ही किरोड़ी लाल मीणा के इस्तीफ़े को लेकर लगातार अटकलें जारी थीं। उन्होंने चुनाव से पहले कहा था कि दौसा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार कन्हैया लाल मीणा के हारने पर वह मंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। बीजेपी दौसा की ये सीट हार गई, जिसके बाद से विपक्ष लगातार किरोड़ी लाल पर इस्तीफा देने का दबाव बना रहा था।
4 जून को चुनाव परिणाम आने के ठीक एक महीने बाद उन्होंने ख़ुद अपने इस्तीफे की घोषणा कर सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है। हालाँकि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अभी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया है।
2 Comments