कोटा प्रमुख ख़बरें राजनीति

डोटासरा, जूली पर राजकाज में बाधा व शांतिभंग में केस, गहलोत बोले डरेंगे नहीं

कोटा। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेताओं पर राजकाज में बाधा और शांतिभंग में केस दर्ज किया गया है। इन नेताओं ने सोमवार को कोटा में नीट में गड़बड़ी, बिजली कटौती समेत कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया था।

दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि कांग्रेस देहात अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के आह्वान पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंदसिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, हिंडोली विधायक अशोक चांदना, पीपल्दा विधायक चेतन पटेल, के पाटन विधायक सीएल प्रेमी आदि ने राज्य सरकार के खिलाफ बिजली कटौती, पेयजल व्यवस्था और नीट में धांधली के विरोध में भड़काऊ भाषण दिए। भीड़ उत्तेजित कर अशोभनीय एवं अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया।

गहलोत ने ट्ववीट कर कहा, डरेंगे नहीं

कोटा में NEET पेपर लीक के मामले पर हुए विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीसी प्रदेशाध्यक्ष श्री गोविन्द डोटासरा एवं नेता प्रतिपक्ष श्री टीकाराम जूली पर FIR दर्ज करना सरकार की बौखलाहट है। पेपर लीक को स्वीकार कर लाखों बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ करने वालों पर कार्रवाई की बजाय उनके लिए न्याय मांगने वालों पर FIR करना उचित नहीं है। कांग्रेस न्याय की लड़ाई लड़ने में ऐसे फर्जी मुकदमों से ना डरी है और ना डरेगी।

2 Comments

  • streameastweb July 10, 2024

    I do not even know how I ended up here but I thought this post was great I do not know who you are but certainly youre going to a famous blogger if you are not already Cheers

  • bestiptv-smarters July 15, 2024

    helloI really like your writing so a lot share we keep up a correspondence extra approximately your post on AOL I need an expert in this house to unravel my problem May be that is you Taking a look ahead to see you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *