अपराध उदयपुर जयपुर प्रमुख ख़बरें

कन्हैयालाल हत्याकांड : एनआईए ने कोर्ट से मांगा समय, आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा एक माह बढ़ाई

उदयपुर में बहुचर्चित कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में 9 आरोपियों को शुक्रवार शाम को एनआईए कोर्ट में पेश किया गया। एनआईए ने कोर्ट से जांच को पूरी करने और चालान पेश करने के लिए एक महीने का समय और मांगा है। यही वजह है कि एनआईए कोर्ट अब आरोपियों की न्यायिक अभिरक्षा अवधि को एक महीने और बढ़ा दिया है। जयपुर एनआईए कोर्ट में सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आरोपियों को शुक्रवार शाम को कोर्ट लाया गया था। इसके बाद सभी को अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल भेज में दिया गया।

एनआईए ने आरोपियों को कोर्ट में पेश करते वक्त कहा कि इस मामले में कुछ आरोपियों की तलाश की जानी बाकी है। ऐसे में यह जांच पूरी होने में समय लगने की संभावना है। एनआईए की ओर से जिरह करने आए सरकारी वकील के आग्रह को कोर्ट ने स्वीकार कर लिया और आरोपियों की एक महीने न्यायिक अभिरक्षा को और बढ़ा दिया। एनआईए ने कन्हैयालाल हत्याकांड में अब तक गिरफ्तार मोहम्मद रियाज अत्तारी, गौस मोहम्मद, फरहाद शेख, आसिफ, मोहम्मद मोहसिन, वसीम अली, जावेद मंसूरी, मोहसिन खान, मुस्लिम रजा उर्फ मुस्लिम खान को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया था। इस दौरान कोर्ट परिसर में अतिरिक्त जाब्ता भी लगाया गया था। कोर्ट में पेश करते वक्त लोगों की भीड़ भी उमड़ी।

READ MORE : कृपाल हत्याकांड के आरोपियों को भेजा जेल, पुलिस दिखी मुस्तैद

एनआईए की ओर से कोर्ट में यह भी दलील दी गई कि इस मामले में कुछ और संदिग्धों की तलाश की जा रही है। ऐसे में ये जांच पूरी करने में अभी और वक्त लग सकता है। इसके बाद कोर्ट ने आरोपियों की अगली पेशी 21 अक्टूबर तय की है।

ज्ञात हो कि गत 28 जून को उदयपुर में कन्हैयालाल तेली की कट्टरपंथी रियाज मोहम्मद अत्तारी और गौस मोहम्मद ने गला रेत कर जघन्य हत्या कर दी थी। इसके बाद वीडियो बनाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी मारने की धमकी दी थी। राजस्थान पुलिस ने चार घंटे बाद ही आरोपियों को अजमेर के रास्ते में भीम के पास गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद में मामले की जांच आतंकी गतिविधि को देखते हुए एनआईए को सौंप दी गई थी।

1 Comment

  • user-999218 April 24, 2024

    awesome

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *