राजस्थान के अलवर के थानागाजी में जयपुर एसीबी ने बड़ी कार्रवाई की है। एसीबी ने थानागाजी के निर्दलीय विधायक कांतिलाल मीणा के दो बेटों लोकेश और कृष्ण को पांच लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। साथ ही इसी मामले में राजगढ़ विकास अधिकारी नेतराम और राजगढ़ प्रधान भौरी देवी राठौड़ के बेटे प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल परिवादी ने जयपुर एसीबी कार्यालय में परिवाद दायर कर बताया था कि हैंडपंप ठेके के 14 लाख रुपए का बिल पास कराने की एवज में थानागाजी निर्दलीय विधायक के दो बेटे, बीडीओ और प्रधान के बेटे के द्वारा उनसे 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। एसीबी ने सत्यापन के बाद बीती रात को चारों आरोपियों को जयपुर में विधायक आवास से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार ACB की रेड के समय खुद MLA कांतिलाल आवास पर मौजूद थे। परिवादी ठेकेदार ने रिश्वत की राशि 5 लाख रुपए विधायक आवास पर भिजवाई थी।