राजस्थान की राजधानी जयपुर में बुधवार की सुबह दो युवकों ने स्कूटी सवार 26 साल की महिला को गोली मार दी। महिला के पीठ में गोली लगी है और उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना मुरलीपुरा थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा कि दूसरे धर्म में शादी करने से 26 साल की अंजलि को बाइक सवार दो युवकों ने बीच सड़क पर गोली मारी है। गोली लगने के बाद युवती सड़क पर ही बेहोश होकर गिर गई थी। तुरंत उसे कांवटिया अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन बाद में उसे एसएमएस अस्पताल में रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर में महिला का इलाज चल रहा है।
यह है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार महिला अंजली जयपुर के मुरलीपुरा में पल्लवी स्टूडियो के पास वाली गली की निवासी है। बुधवार सुबह 10 बजे वह काम पर जाने के लिए घर से निकली थी। इसी बीच घर से दूरी पर करीब साढ़े 10 बजे उस पर दो युवकों ने हमला कर दिया। उसके पति अब्दुल ने बताया कि वो आयुर्वेदिक दुकान पर जॉब करती है। उन्होंने एक साल पहले कोर्ट मैरिज की थी। उसका परिवार इसके खिलाफ था। ऐसे में उसके बड़े भाई अब्दुल लतीफ और साथी रियाज खान उसे परेशान कर रहे थे। अब्दुल ने सदर थाने में हमने इसकी शिकायत भी की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई यह उसी का नतीजा है। अब्दुल का कहना है कि अगर पुलिस वाले इन पर दबाव डालते तो आज ये घटना नहीं होती। अब्दुल ने बताया कि शादी के बाद से ही अंजलि को हत्या का डर था। इसके लिए हमने कोर्ट में भी सुरक्षा को लेकर मांग की थी।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।