महाराष्ट्र के नासिक में बुधवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.6 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार नासिक से 89 किमी पश्चिम में आज सुबह करीब 04.4 बजे 3.6 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक भूकंप से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।
बताया जा रहा है कि जिस समय भूकंप आया उस समय ज्यादातर लोग अपने घरों में सोए हुए थे। नींद में होने के चलते लोगों को इसका ज्यादा अहसास नहीं हुआ। लेकिन कुछ इलाकों में लोगों ने भूकंप के इन झटकों को जरूर महसूस किया। देखा जाए तो पिछले कुछ समय से भूकंप के आने की घटनाएं बढ़ गई है। हाल ही में इंडोनेशिया में आए भूकंप के कारण भी सैकड़ों लोगों को अपनी जान गवानी पड़ी थी।
इससे पहले मंगलवार को लद्दाख के कारगिल में भी 4.3 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। लद्दाख में भूकंप सुबह 10 बजकर पांच मिनट पर आया था। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने जानकारी दी कि भूकंप का केंद्र कारगिल से 191 किलोमीटर उत्तर में था। हालांकि, इस भूकंप से भी किसी के हताहत होने या फिर संपत्ति के नुकसान की कोई खबर नहीं मिली।