अजमेर जयपुर प्रमुख ख़बरें राजनीति

जयपुर-अजमेर हाईवे पर दर्दनाक हादसा, आठ लोगों की मौत

Rajasthan Accident

राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर गुरुवार को सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर घायल हो गया। सभी मृतक फागी के रहने वाले थे। कार सवार लोग अजमेर दरगाह जियारत के लिए जा रहे थे। हादसा जयपुर के पास दूदू के रामनगर इलाके में दोपहर को हुआ। जहां टायर फटने से एक टैंकर अल्टो कार पर पलटा गया, जिससे 8 लोगों की पिचककर दर्दनाक मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि टायर फटते ही टैंकर डिवाइडर तोड़ते हुए अल्टो पर पलट गया। इसमें सात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक गंभीर घायल ने जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल ले जाते समय दम तोड़ दिया। इस दौरान टैंकर ने एक बाइक सवार युवक को भी चपेट में ले लिया था।

जानकारी के अनुसार टैंकर सीमेंट के कट्टों से भरा हुआ था। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

54 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *