राजस्थान की मशहूर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर भंवरी उर्फ भाविका चौधरी को पुलिस ने ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी सांचौर के चितलवाना क्षेत्र में की गई, जहां भाविका एक रोडवेज बस से गुजरात जा रही थी। सिवाड़ा चौकी की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महिला के बैग से 150 ग्राम एमडी (मादक पदार्थ) बरामद किया।
पुलिस को पहले से सूचना मिली थी कि बस से एक महिला मादक पदार्थ लेकर यात्रा कर रही है। इसी के आधार पर बस को रोका गया और तलाशी के दौरान ड्रग्स की बरामदगी हुई। पूछताछ में महिला की पहचान भाविका चौधरी के रूप में हुई, जो सोशल मीडिया पर काफ़ी सक्रिय है।
भाविका के इंस्टाग्राम पर 83 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं और वह एक जानी-मानी सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर मानी जाती है। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने मौके पर ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। इस पूरी कार्रवाई को सिवाड़ा चौकी के कांस्टेबल कमलेश और लक्ष्मण ने अंजाम दिया। पुलिस अब इस मामले में और भी बड़े खुलासों की संभावना जता रही है।