बांसवाड़ा कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बड़ा युवा कार्ड चला है। राहुल ने वादा किया है कि कांग्रेस सत्ता में आती है तो रोजगार की गारंटी का अधिकार लागू करेंगे। खाली पड़े 30 लाख सरकारी पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
बांसवाड़ा में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रैली में उन्होंने कहा, प्रत्येक युवा डिप्लोमा और डिग्री धारक को प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में अप्रेंटिसशिप पाने का अधिकार होगा। एक साल की अप्रेंटिसशिप के लिए एक लाख रुपए दिए जाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में 90 फीसदी आबादी दलित, आदिवासी, पिछड़ा, अल्पसंख्यक की है, पर भागीदारी नहीं मिल रही। कांग्रेस सत्ता में आई तो जाति जनगणना से सच्चाई सामने आएगी।
भर्ती का भरोसा – कांग्रेस सरकार बनती है तो 30 लाख नौकरी देगी। कैलेंडर के हिसाब से भर्ती होगी।
पहली नौकरी पक्की – डिप्लोमाधारी होल्डर या ग्रेजुएट को प्राइवेट कंपनी का में एक साल के अप्रेंटिसशिप और सालाना 1 लाख रुपए (8,500 प्रति माह) दिए जाएंगे।
पेपर लीक रोकने को कानून – परीक्षाओं में नए कानून लाकर पेपर लीक को रोका जाएगा। उच्च मानकों पर परीक्षा का आयोजन होगा।
गिग इकॉनोमी में सामाजिक सुरक्षा – गिग इकोनॉमी में हर साल रोजगार ढूंढ़ने वाले युवाओं के लिए बेहतर वर्किंग कंडिशन (कामकाजी स्थिति) और सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कानून लाएगी।
युवा रोशनी – पांच साल की अवधि के लिए सभी जिलों में आवंटन की सुविधा के साथ 5 हजार करोड़ रुपए का एक कोष बनाएगी। 40 साल से कम उम्र के युवा को किसी भी क्षेत्र में अपने बिजनेस के लिए इसका फायदा मिलेगा।
2 Comments