नागौर राजनीति

सभा में मंत्री जी का बयान ‘हार गया तो मूंछ मुंडवा कर चौक में खड़ा हो जाऊंगा’

नागौर। खींवसर उपचुनाव में नेताओं के अलग-अलग बयान आ रहे हैं। सोमवार को चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ​खींवसर भी भाजपा की एक जनसभा में हार-जीत को लेकर बयान देकर चर्चाओं में आ गए। उन्होंने एक जनसभा में कहा कि यह चुनाव हम हार ही नहीं सकते। हार गए तो गारंटी देता हूं कि मूंछ के बाल मुंडवा कर चौक में खड़ा हो जाऊंगा। उन्होंने आगे कहा कि हम उसके सामने लड़ रहे हैं, जो हर चुनाव की जीत में हमें अपमानित करके अपनी गलियों के बीच में जिंदाबाद के नारे लगाते हुए रैली निकालते हैं और हमें नीचा दिखाते हैं।

गजेन्द्र सिंह ​खींवसर ने कहा कि कल रात मुख्यमंत्री का मेरे पास फोन आया, उन्होंने इस चुनाव की जिम्मेदारी मुझे दी है। डॉ. ज्योति मिर्धा ने हनुमान बेनीवाल का नाम लिए बिना कहा कि एक नेताजी है, जो ढाफा चूक (असमंजस) हो रखे हैं। वो माहौल बिगाड़ने का भी प्रयास कर सकते हैं। मैं सीनियर मोस्ट पद पर हूं, कद मत गिरने देना ।  खींवसर ने कहा- मेरा कैबिनेट मंत्री का पद है। मैं सीनियर मोस्ट पद पर हूं। मेरा कद मत गिराना। मैं पहले चुनाव में ही मंत्री बन गया था। पहले जो लोग वादा कर रहे थे कि नहर का पानी पिलाएंगे। यूनुस खान सब डीडवाना लेकर जाना चाह रहे थे, अपने कार्यकाल में हमारी पार्टी की वजह से नहर का पानी आपके पास आया। इस दौरान मंच पर प्रत्याशी रेवंतराम डांगा और भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. ज्योति मिर्धा समेत कई भाजपाई मौजूद थे।

राजस्थान की ताजा खबरों के लिए खबर राजस्थान पर विजिट करें! https://khabarrajasthan.com/ यहां आपको मिलेगी राजस्थान की राजनीति, अपराध, और आपके जिले से जुड़ी हर एक महत्वपूर्ण खबर। बने रहिए Khabar Rajasthan के साथ और पाएं राजस्थान की हर अपडेट सबसे पहले!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *