देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

‘एक देश, एक चुनाव’ पर क्या है समिति की राय! जानें पूरी खबर

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अध्यक्षता वाली उच्च स्तरीय समिति ने ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर अपनी रिपोर्ट सौंप दी है। इस रिपोर्ट को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंपा गया है। रिपोर्ट में पैनल ने एक साथ चुनाव कराने का समर्थन किया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि “समिति की राय है कि एक साथ चुनाव कराए जाने चाहिए। यह 18,626 पन्नों की रिपोर्ट है। इस पैनल का गठन 2 सितंबर 2023 को किया गया था।

‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ में लोकसभा सहित सभी राज्यों की विधानसभाओं के चुनाव को एक साथ कराए जाने का प्रस्ताव रखा गया है। रिपोर्ट में यह भी बताया है कि एक देश-एक चुनाव पर 47 राजनीतिक दलों ने कमेटी को अपनी राय दी। इनमें से 32 ने पक्ष में और 15 ने विपक्ष में मत रखा।

दरअसल, पीएम नरेंद्र मोदी ने एक राष्ट्र, एक चुनाव की आवश्यकता पर कई मौकों पर बात की है और 2014 के लोक सभा चुनाव में यह पार्टी के मेनिफेस्टो का भी हिस्सा था। कोविंद की अध्यक्षता वाले इस पैनल के अन्य सदस्यों में गृह मंत्री अमित शाह, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आज़ाद, पूर्व वित्त आयोग के अध्यक्ष एन के सिंह, पूर्व लोकसभा महासचिव सुभाष कश्यप और वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे शामिल हैं।

आपको बता दें कि इस समिति को त्रिशंकु सदन, अविश्वास प्रस्ताव, दलबदल या ऐसी कोई अन्य घटना होने पर एक साथ चुनाव से जुड़े संभावित समाधानों का विश्लेषण और सिफारिश करने का काम सौंपा गया था।

1 Comment

  • discoverblog June 4, 2024

    Hi i think that i saw you visited my web site thus i came to Return the favore Im attempting to find things to enhance my siteI suppose its ok to use a few of your ideas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *