राजस्थान में सियासी बयानबाजी के बीच ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने गहलोत कैंप के मंत्री महेश जोशी पर फिर हमला बोला है। आईएएस अफसरों की एसीआर मामले में दिव्या मदेरणा ने गहलोत कैंप को निशाने पर लिया है।
दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर कहा- वह अधिकारियों की एसीआर तो नहीं लिखते, अनुशासनहीनता की गौरव गाथा जरूर लिख रहे हैं। एक मंत्री दूसरे मंत्री की बात काट रहा है, कितनी भी असहमति हो, लेकिन मंत्रिमंड़ल में इस तरह का शिष्टाचार तो होना चाहिए।
जोधपुर के ओसियां से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा गहलोत कैंप के मंत्री महेश जोशी को लगातार निशाने पर ले ही हैं। ताजा मामला आईएएस अफसरों की एसीआर से जुड़ा हुआ है। दरअसल, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने आईएएस अफसरों की एसीआर भरने का अधिकार विभागीय मंत्रियों को देने की मांग की है। जिसका मंत्री महेश जोशी विरोध कर रहे हैं। महेश जोशी ने कहा कि उनके विभाग में सब कुछ ठीक है, एसीआर भरने की जरुरत नहीं है। विधायक दिव्या मदेरणा ने इसी को आधार बनाकर जलदाय मंत्री महेश जोशी पर एक बार फिर निशाना साधा है।
राजस्थान में 25 सितंबर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार करने का बाद से ही विधायक दिव्या मदेरणा मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर हमलावर है। विधायक दिव्या मदेरणा का कहना है कि वह कांग्रेस आलाकमान की समर्थक है, किसी गुट में शामिल नहीं है। लेकिन जानकारों का कहना है कि दिव्या मदेरणा मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी को आधार बनाकर सीएम अशोक गहलोत को निशाने पर ले ही हैं।
इतना ही नहीं, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा के पुलिस को निक्कमी बताने के बयान का भी समर्थन किया है। दिव्या ने ट्वीट कर कहा कि मैं मंत्री जी की बात का पुरज़ोर समर्थन करती हूँ । एनसीआरबी के आंकड़ों के मुताबिक देश में सबसे ज्यादा रेप के मामले राजस्थान में दर्ज किए गए हैं। विधानसभा में हम क़ानून व्यवस्था / पुलिस पर चर्चा नहीं कर पाए। दरअसल, स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा का एक बयान आया है जिसमें वे दौसा की दौसा के मंडावरी थाने की पुलिस को निकम्मा बताते हुए थाने में रहने लायक नहीं बता रहे हैं। उनका कहना है कि पुलिस गश्त छोड़कर हाईवे पर वसूली करती है।