राजस्थान के बांसवाड़ा में दो पुलिस अधिकारियों के बीच में हुई विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीएसपी रैंक के अधिकारी व एक सीआई रैंक के अधिकारी आपस में झगड़ते हुए नजर आ रहे हैं। जबकि कुछ पुलिसकर्मी उन्हें छुड़वाने की कोशिश में जुटे हैं।
यह वीडियो मानगढ़ धाम पर 1 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के बाद का बताया जा रहा है। आरोप है कि पीएम की सभा खत्म होने के बाद डीएसपी रैंक के अधिकारी ने सीआई रैंक के अधिकारी के साथ गलत भाषा का प्रयोग किया था। जिस पर यह विवाद बढ़ा और दोनों के बीच जमकर कहासुनी हुई। इसके बाद नौबत हाथापाई तक पहुंच भी पहुँच गई। इसके बाद वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने मामले को शांत कराया।
आपको बता दें कि इस मामले में डिप्टी रैंक के अधिकारी विवेक सिंह राव उदयपुर जिले में पोस्टेड है। जबकि, सीआई शैलेंद्र सिंह डूंगरपुर के सागवाड़ा में पोस्टेड है। मामला सामने आने के बाद यह इसकी जानकारी उच्चाधिकारियों तक भी पहुंच चुकी है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो वायरल हो रहा है।