Health देश विदेश प्रमुख ख़बरें

देश में कोरोना के एक दिन में मिल रहे औसतन 966 मामले, एक्टिव आंकड़ा 10 हज़ार पार

corona updates

देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 10 हजार के आंकड़े को पार कर गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 1,805 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 6 लोगों ने दम तोड़ दिया। इससे पहले शनिवार को 1,890 कोरोना केस सामने आए थे और 7 मौतें हुई थीं। इसके साथ ही देश में कोविड से होने वाली कुल मौतों की संख्या बढ़कर 5,30,837 हो गई हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार सुबह 8 बजे पिछले 24 घंटों का डेटा जारी किया। इसके मुताबिक, देश में एक्टिव केस बढ़कर 10,300 हो चुके हैं। सबसे ज्यादा मामले गुजरात-महाराष्ट्र में मिल रहे हैं। देश में डेली पॉजीटिविटी रेट 3.19% और वीकली पॉजिटिविटी रेट 1.39% हो गई है। पिछले 24 घंटो में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में 397 और गुजरात में 303 मरीज मिले थे। उधर, केरल 299, कर्नाटक 209 और दिल्ली 153 में मामले सामने आए। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में उत्तरप्रदेश में 77, राजस्थान में 46, मध्यप्रदेश में 5 और छत्तीसगढ़ में 1 कोरोना केस मिले हैं। फिलहाल, यूपी में 246, राजस्थान में 207, MP में 51 और छत्तीसगढ़ में 23 एक्टिव मामले हैं।

इसी बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और सीनियर अधिकारियों के साथ मीटिंग की खबर भी सामने आई है। जानकारी के अनुसार 10 एवं 11 अप्रैल के दौरान देशभर के अस्पतालों में कोविड को लेकर मॉक ड्रिल भी होगी। इसमें दवाईयों, मरीजों के लिए बिस्तर, मेडिकल इक्विपमेंट और मेडिकल ऑक्सीजन की उपलब्धता का जायजा लिया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार दुनिया में एक दिन में कोविड के औसतन 94 हजार केस सामने आ रहे हैं। भारत में एक दिन में औसतन 966 नए केस मिल रहे हैं। दुनिया के 19% कोरोना मामले अमेरिका, 12.6% मामले रूस और सिर्फ 1% मामले ही भारत में मिल रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *