देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

विपक्ष का विरोध प्रदर्शन, लोकसभा में स्पीकर के मुंह के सामने काला कपड़ा लहराया

mallikarjun kharge

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की संसद सदस्यता ख़त्म होने और अडाणी मामले पर सोमवार को विपक्ष ने ब्लैक प्रोटेस्ट किया। इसमें 17 विपक्षी दल शामिल हुए। पूर्ण कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी भी काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचीं। उधर, लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने भारी हंगामा किया। एक सांसद ने लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के सामने काला कपड़ा भी लहराया।

दरअसल, सुबह 11 बजे जैसे ही दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। इससे राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक और लोकसभा की कार्यवाही को 4 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। इसके बाद दोपहर बाद 2 बजे राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन हंगामे के चलते दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई।

इधर, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर आज के दिन को ‘लोकतंत्र के लिए “काला अध्याय” बताया। उन्होंने लिखा कि ‘पहली बार सत्ता पक्ष संसद को ठप कर रहा है। क्यों? क्योंकि मोदी जी के परम मित्र के काले कारनामे उजागर हो रहे हैं! एकजुट विपक्ष JPC की मांग पर कायम रहेगा।’

खड़गे ने कहा कि ‘हम काले कपड़ों में क्यों आए हैं? हम दिखाना चाहते हैं कि पीएम मोदी इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर रहे हैं। पहले उन्होंने स्वायत्त संस्थाओं को खत्म किया, इसके बाद जहां-जहां जिसने चुनाव जीता, उसे डरा-धमकाकर पीएम ने अपनी सरकार बनवाई। जो लोग उनके आगे नहीं झुके, उन्हें झुकाने के लिए ED और CBI का इस्तेमाल किया।’

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज संसद की कार्यवाही शुरू होने के पहले अपने चैम्बर में विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक रखी। इसमें कांग्रेस, डीएमके, सपा, जेडीयू, सीपीएम, आरजेडी, एनसीपी, सीपीआई, आप और टीएमसी समेत 17 पार्टियां शामिल हुईं।

51 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *