कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस वर्किंग कमेटी भंग होने पर 47 सदस्यीय स्टीयरिंग कमेटी का गठन किया गया है। इनमें राजस्थान के 4 नेताओं को जगह मिली है। ये सभी सीएम अशोक गहलोत कैंप के माने जाते है। इनमें भंवर जितेंद्र सिंह, रघु शर्मा, रघुवीर सिंह मीणा और हरीश चौधरी को जगह मिली है। इस लिस्ट में सचिन पायलट का नाम शामिल नहीं है।
इन चारों नेताओं में से रघु शर्मा गुजरात प्रभारी, हरीश चौधरी पंजाब प्रभारी और भंवर जितेंद्र सिंह के असम प्रभारी है। जब तक इन राज्यों में नए पद नहीं दिए जाते हैं। तब तक ये नेता अपने-अपने राज्यों में संगठन को स्टीयरिंग कमेटी के सदस्य के तौर पर संभाल सकेंगे। हालाँकि सचिन पायलट का नाम शामिल नहीं होने के पीछे वजह यह बताई जा रही है कि पायलट संगठन का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। कांग्रेस आलाकमान उन्हें कोई दूसरी जिम्मेदारी दे सकता है।
आपको बता दें, स्टेयरिंग कमेटी में कुल 47 नेताओं को जगह मिली हैं। इनमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का नाम शामिल हैं। खड़गे के अध्यक्ष बनने के साथ ही कांग्रेस कार्यसमिति सदस्य, कांग्रेस के सभी महासचिव और सभी प्रभारियों ने इस्तीफे दे दिए हैं। खड़गे अब नए सिरे से कांग्रेस कार्यसमिति का गठन करेंगे।