कला व संस्कृति देश विदेश प्रमुख ख़बरें

नए संसद भवन का उद्घाटन 28 मई को, पढ़िए क्या-क्या है खास!

new sansad bhawan building

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे। सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बनी इस बिल्डिंग का निर्माण जनवरी 2021 में शुरू हुआ था जो 28 महीने में ही बनकर तैयार हो गया। नया संसद भवन पुरानी बिल्डिंग से 17 हजार स्क्वायर फीट बड़ा है। जिस दिन नए संसद भवन का उद्घाटन है, उसी दिन वीर सावरकर की 140वीं जयंती भी है। नए संसद भवन के उद्घाटन की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। नई बिल्डिंग के सिविल स्ट्रक्चर की सफाई भी शुरू हो गई है। 30 मार्च को प्रधानमंत्री नए भवन को देखने गए थे वे यहां एक घंटे रुके और अधिकारियों से निर्माण की जानकारी ली थी।

पीएम नरेंद्र मोदी ने 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन की आधारशिला रखी थी। तब पीएम ने कहा था कि संसद की नई बिल्डिंग से अधिक सुंदर कुछ नहीं हो सकता, जब भारत अपनी आजादी के 75 साल मनाएगा। आपको बता दें कि तिकोने आकार के नए संसद भवन का निर्माण 15 जनवरी 2021 को शुरू हुआ था। इस बिल्डिंग को पिछले साल नवंबर में पूरा हो जाना था। यह डेडलाइन से 6 महीने लेट तैयार हुआ है।

पुराना संसद भवन 47 हजार 500 वर्गमीटर में है, जबकि नई बिल्डिंग 64 हजार 500 वर्ग मीटर में  है। नया संसद भवन पुराने से  17 हजार वर्ग मीटर बड़ा है। नया संसद भवन 4 मंजिला है, इसमें 3 दरवाजे हैं, इन्हें ज्ञान द्वार, शक्ति द्वार और कर्म द्वार नाम दिया गया है। सांसदों और VIPs के लिए अलग एंट्री है। नए संसद भवन पर भूकंप का असर नहीं होगा। इसका डिजाइन HCP डिजाइन, प्लानिंग एंड मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया है। इसके आर्किटेक्ट बिमल पटेल हैं।

411 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *