राजस्थान के डूंगरपुर में बारातियों को पीटने के वीडियो सामने आया है। यह घटना 16 मई की है, जिसका वीडियो गुरुवार को वायरल हुआ है। जानकारी के अनुसार जब दूल्हा-दुल्हन फेरे ले रहे थे, उसी दौरन बदमाशों ने बारात पर हमला कर दिया। हमलावरों ने बारातियों पर पहले पत्थर मारे और फिर लात-घूंसों से पिटाई की। अचानक हुए हमले से अफरा-तफरी मच गई। बदमाशों ने बीच-बचाव करने आई महिला से भी छेड़छाड़ की और ज्वेलरी लूटी। हमले में 10 बाराती घायल हो गए। मामला डूंगरपुर के खड़ाइया डचकी गांव का है।
पुलिस के अनुसार उदयपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में काली घाटी कटेव निवासी दिनेश डामोर ने इस मामला दर्ज करवाया है। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार 16 मई को उसके बेटे जिग्नेश की बारात खड़ाइया डचकी गांव थी। बारात गांव में रोड साइड पर एक घर पर रुकी थी, जहाँ बाराती आराम कर रहे थे। दूसरी ओर, दूल्हा जिग्नेश और दुल्हन सुमित्रा के फेरे चल रहे थे।
इसी बीच करीब 1 बजे उसी गांव के कुछ लोग (जिनका नाम रिपोर्ट में लिखवाया गया है) हाथों में लाठी, पत्थर लेकर आए। सभी लोगों ने मिलकर बारातियों के साथ लातों-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। हमले में कुछ बाराती घायल हो गए। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज करवाया गया।
दूल्हा पक्ष का आरोप है कि यह वारदात शादी समारोह को बिगाड़ने की नीयत से की गई। दुल्हन के गौत्र का गांव में अकेला ही परिवार है। ऐसे में दूसरे पक्ष के लोग इस शादी को अच्छे से नहीं होने देना चाहते थे। इस वजह से लोगों ने बारातियों पर हमला कर उनके साथ मारपीट की।
56 Comments