देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ा, 2024 तक बने रहेंगे अध्यक्ष

khabar rajasthan

भारतीय जनता पार्टी ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में जेपी नड्डा का कार्यकाल जून 2024 तक बढ़ा दिया है। इस फैसले पर मंगलवार को बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मुहर लगाई गई। गृह मंत्री एवं भाजपा नेता अमित शाह ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये घोषणा की। उन्होंने कहा कि जगत प्रकाश नड्डा जून 2024 तक बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्य करते रहेंगे।

भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारणी बैठक में राजनाथ सिंह ने जेपी नड्डा के नाम का प्रस्ताव रखा और बीजेपी के सभी सदस्यों ने इसे स्वीकार किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि जेपी नड्डा का बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ाया जाता है। जेपी नड्डा ने जून 2019 में पार्टी की कमान संभाली थी।

READ MORE : राहुल गांधी का बयान, कभी नहीं जाउंगा RSS ऑफिस, चाहे मेरा गला काट दिया जाए।

भाजपा नेता एवं गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता को पूरे देश में बढ़ाने में भी जेपी नड्डा का योगदान रहा है। जेपी नड्डा के नेतृत्व में पूरे संगठन ने एक साथ, एकजुट होकर काम किया है। अमित शाह ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने में जेपी नड्डा के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनकी अगुवाई में कई राज्यों के चुनावों में पार्टी की जीत हुई।

गृह मंत्री अमित शाह ने आगे कहा कि विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी अध्यक्ष नड्डा के नेतृत्व में पार्टी 2019 की तुलना में और बड़े जनादेश के साथ 2024 का लोकसभा चुनाव जीतेगी। आपको बता दें कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के कनवेंशन सेंटर में बीजेपी की दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक चल रही है। मंगलवार को बैठक के दूसरे और अंतिम दिन जेपी नड्डा का कार्यकाल बढ़ाने का फैसला लिया गया।

 

ऐसी ही प्रमुख खबरों को पढ़ने के लिए खबर राजस्थान के पॉर्टल पर बने रहें। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी खबर राजस्थान से जुड़े वीडियो देख सकते हैं। साथ ही खबर राजस्थान के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

जुड़े रहिए ख़बर राजस्थान के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *