देश विदेश प्रमुख ख़बरें राजनीति

राहुल गांधी का बयान, कभी नहीं जाउंगा RSS ऑफिस, चाहे मेरा गला काट दिया जाए।

khabar rajasthan

पंजाब के होशियारपुर में मीडिया को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सभी संस्थाओं को RSS और BJP कंट्रोल कर रही हैं। सभी संस्थाओं पर उनका दवाब है। राहुल ने कहा कि चुनाव आयोग, नौकरशाही, न्यायपालिका पर भाजपा और आरएसएस ने कब्जा कर रखा है। जो पहले राजनीतिक लड़ाई होती थी वैसी लड़ाई नहीं है। अब लड़ाई भारत की संस्थाओं और विपक्ष के बीच है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि वे आरएसएस के ऑफिस में कभी नहीं जा सकते, इसके लिए उन्हें अपनी गर्दन कटानी होगी। राहुल के कहने का अर्थ था कि वे कभी भी जिते जी आरएसएस मुख्यालय नहीं जाएंगे।

READ MORE : राजस्थान के डीजीपी का बयान, राजस्थान में दर्ज 42 प्रतिशत रेप केस झूठे

भाजपा नेता वरुण गांधी पर राहुल गांधी ने कहा कि वो बीजेपी में हैं, मेरी विचारधारा उनसे नहीं मिलती। मैं आरएसएस के दफ्तर में नहीं जा सकता चाहे मेरा गला काट दिया जाए। वरुण ने उस विचारधारा को अपनाया। राहुल ने कहा कि वे वरूण से मिल सकते हैं, गले लग सकते लेकिन उनकी विचारधारा नहीं अपना सकते।

देश में अमीरों और गरीबों के बीच बढ़ती खाई का मुद्दा उठाते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश के 1 फीसदी लोगों के पास देश की 40 फीसदी संपत्ति है। उन्होंने कहा कि देश में 21 लोगों के पास उतना धन है, जितना 70 करोड़ लोगों के पास है।राहुल गांधी ने सुरक्षा में चूक की खबरों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कौन सी सुरक्षा में चूक हुई थी। वह मुझे गले लगाने आया था और अति उत्साहित था। इसे सुरक्षा में चूक नहीं कहेंगे। यात्रा में ऐसा होता रहता है।

 

ऐसी ही राजस्थान की प्रमुख खबरों को पढ़ने के लिए खबर राजस्थान के पॉर्टल पर बने रहें। आप हमारे यूट्यूब चैनल पर भी खबर राजस्थान से जुड़े वीडियो देख सकते हैं। साथ ही Khabar Rajasthan के सोशल मीडिया हैंडल्स को भी फॉलो कर सकते हैं।

जुड़े रहिए ख़बर राजस्थान के साथ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *